आईपीएस अधिकारियों के तबादले: श्री राजेश एस. बने डीआईजी चित्रकूट परिक्षेत्र
आईपीएस अधिकारियों के तबादले: श्री राजेश एस. बने डीआईजी चित्रकूट परिक्षेत्र
प्रवीण कुमार
लखनऊ, 22 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
शासनादेश संख्या डीजी-1-18 (03)-2025(II) के अनुसार, श्री राजेश एस. (आईपीएस, आरआर-2011) को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), चित्रकूट परिक्षेत्र, बांदा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वे इससे पहले शाहजहाँपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
इसके अलावा, श्री राजेश द्विवेदी (आईपीएस, एसपीएस-2013) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुम्भ मेला, प्रयागराज के पद से स्थानांतरित कर नए पद पर तैनात किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा यह तबादला आदेश प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से लिया गया है।