सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा संपन्न
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा संपन्न
आल्हा चौक, जिला मुख्यालय: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा कक्षा षष्ठी से एकादश तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें छात्रों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी ने बताया कि विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेगा। उन्होंने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा-दीक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
परीक्षा प्रमुख श्री रविंद्र जी के मार्गदर्शन में प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य श्री जयनारायण जी, श्री गिरीश जी, श्री आदित्य जी, श्री राजेश जी, श्री अरुण श्री माली जी सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।