छह दर्जन बकायादारों के कनेक्शन काटे गए
छह दर्जन बकायादारों के कनेक्शन काटे गए
रिपोर्ट-समीर पठान
पनवाड़ी। अधिशासी अभियंता (एसडीओ) के नेतृत्व में विद्युत विभाग टीम ने शनिवार को बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें नजदीकी गांव बेंदो और पनवाड़ी कस्बा में लगभग छह दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। रबी फसल की कटाई के बीच विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में रोष देखा गया। वहीं, विद्युत चोरी में संलिप्त ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति रही। कार्रवाई के दौरान कनेक्शन धारकों ने अधिकारी से बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत की।
एसडीओ गिरीश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से जनवरी फरवरी में बिल सुधार, बिल पर ब्याज माफी के साथ साथ एक मुश्त बिल अदायगी जैसी स्कीमें चलाई गईं। जिसका लाभ लेकर बकायादारों ने विभागीय देनदारी चुकता की। हालांकि, बार बार प्रयास के बावजूद बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं कराए हैं। जिसे देखते हुए शनिवार सुबह कस्बा के तिवारीपुरा से लेकर मैन बाजार और निकटवर्ती बैंदों गांव में कनेक्शन विच्छेद अभियान चलाया गया। जिसमें बैंदों गांवों में 40 और कस्बा में 35 बकायादारों के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही सभी कनेक्शन धारकों को विभागीय बिल की अविलंब अदायगी के लिए आगाह किया गया। कुमार ने बताया कि सभी विभागीय कर्मियों को ताकीद दी गई है कि बिना ऋण अदायगी के कोई भी कनेक्शन दोबारा जोड़ा ना जाए। अभियान में एसडीओ के साथ जे ई ईश्वर चंद्र और कस्बा का स्टाफ मौजूद रहा।