भाजपा सरकार की इन्वेस्टमेंट समिट पर अखिलेश यादव का हमला: “निवेश नहीं, कमीशनखोरी का खेल
भाजपा सरकार की इन्वेस्टमेंट समिट पर अखिलेश यादव का हमला: “निवेश नहीं, कमीशनखोरी का खेल”
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट के पीछे असल मकसद निवेश लाना नहीं, बल्कि कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को अहम पदों पर बैठाया, जो इस गोरखधंधे को आगे बढ़ा सकें।
अखिलेश ने सवाल उठाया कि प्रदेशभर में स्किल मैपिंग की बात करने वाली सरकार क्या इन अधिकारियों की चतुराई और कारनामों से वाकिफ नहीं थी, या फिर सब कुछ मिलीभगत से चल रहा था? उन्होंने कहा कि जब तक यह खेल चलता रहा, सब चुप थे, और जब मामला उजागर हुआ तो मजबूरन दिखावटी कदम उठाए गए।
उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या अब इनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलेगा, या फिर मामला सत्ता के संरक्षण में बंदरबांट कर निपटा दिया जाएगा?”
अखिलेश ने मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों की संपत्तियों की जांच कर जनता के सामने सच लाया जाए।
प्रदेश की राजनीति में इस बयान ने हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या जवाब देती है और क्या वाकई बुलडोज़र की कार्रवाई होती है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।