लखनऊ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना: निवेशकों को प्रोत्साहन, नवाचार को बढ़ावा

लखनऊ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना: निवेशकों को प्रोत्साहन, नवाचार को बढ़ावा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में बनने वाले मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु आज लखनऊ में भव्य इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भाग लिया और निवेशकों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था, मजबूत कनेक्टिविटी, लैंड बैंक और प्रगतिशील नीतियों के साथ पूरी तरह तैयार है। उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, “यह पार्क न केवल वस्त्र उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।”

कार्यक्रम के दौरान निवेश एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। साथ ही, कई निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती देगी। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश एक नए औद्योगिक युग की ओर बढ़ रहा है, और इन्वेस्टर्स मीट में सहभागी सभी उद्यमी इस विजन को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, निवेशक और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी निवेशकों और उद्यमियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!