माननीय चरखारी विधायक श्री बृजभूषण राजपूत जी ने उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से भेंट कर होली की शुभकामनाएँ दीं

माननीय चरखारी विधायक श्री बृजभूषण राजपूत जी ने उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से भेंट कर होली की शुभकामनाएँ दीं

प्रवीण कुमार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज माननीय चरखारी विधायक श्री बृजभूषण राजपूत जी ने प्रदेश सरकार के उप-मुख्यमंत्री आदरणीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधायक जी ने होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ प्रेषित कीं और प्रदेश के समग्र विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की।

इस आत्मीय भेंट के दौरान विधायक श्री बृजभूषण राजपूत जी ने उप-मुख्यमंत्री जी से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की और अपने क्षेत्र चरखारी विधानसभा में विकास कार्यों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

बैठक के दौरान विधायक जी ने चरखारी विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रमुख विषयों को उप-मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा। इनमें सड़क निर्माण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, बिजली आपूर्ति की सुदृढ़ता तथा रोजगार सृजन जैसे अहम मुद्दे शामिल रहे। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि पर भी विस्तार से चर्चा की और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

प्रदेश के समग्र विकास पर विचार-विमर्श

इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश एवं क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। विधायक जी ने चरखारी क्षेत्र में चल रहे सड़कों के निर्माण, जल आपूर्ति, किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएँ, शिक्षा संस्थानों के उन्नयन जैसे मुद्दों को प्राथमिकता से रखते हुए उप-मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने विधायक जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले और हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हों। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार चरखारी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सतत विकास के लिए संकल्पबद्ध है।

होली के शुभ अवसर पर सौहार्दपूर्ण भेंट

होली के पावन अवसर पर हुई इस सौहार्दपूर्ण भेंट ने राजनीतिक और सामाजिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाया। विधायक श्री बृजभूषण राजपूत जी ने उप-मुख्यमंत्री जी को गुलाल और पुष्प भेंट कर होली की शुभकामनाएँ दीं तथा प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस आत्मीय चर्चा के दौरान प्रदेश के विकास, क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक संवाद हुआ, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है।

#होलीकीशुभकामनाएँ #चरखारीविधायक #बृजभूषण_राजपूत #केशव_प्रसाद_मौर्य #उत्तरप्रदेशविकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!