उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 61वीं वार्षिक बैठक सम्पन्न, ₹75.63 करोड़ का डिविडेंड ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 61वीं वार्षिक बैठक सम्पन्न, ₹75.63 करोड़ का डिविडेंड ट्रांसफर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि. की 61वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन आज लखनऊ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में सहभागिता की और बैंक के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने बैंक के शेयर होल्डर्स के खातों में ₹75.63 करोड़ का डिविडेंड ट्रांसफर किए जाने की घोषणा की। साथ ही, ‘स्मार्ट बैंकिंग गाइड’ का विमोचन किया गया, जिससे सहकारी बैंकों की डिजिटल प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।
इस कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “यह गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश के जिला सहकारी बैंक अब लाभ कमाने की स्थिति में पहुंच चुके हैं। यह राज्य की आर्थिक प्रगति का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों, प्रतिनिधियों और शेयर होल्डर्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह की प्रगति की कामना की।