जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल ने पुलिस कार्यालय महोबा में जनसुनवाई का आयोजन कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने प्रत्येक फरियादी से संवाद करते हुए उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
श्री बंसल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त हुई जनशिकायतों का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि पीड़ितों को न्याय मिले और आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, आपराधिक घटनाओं और अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेहिचक पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी।
इस जनसुनवाई के दौरान अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।