पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण, भर्ती आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण, भर्ती आरक्षियों के प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा
महोबा, 21 मार्च 2025: जनपद महोबा के पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने आज पुलिस लाइन महोबा का भ्रमण कर आगामी पुलिस भर्ती-2023 में चयनित रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए की जा रही तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी महोबा ने आरटीसी (Recruit Training Center) बैरक, भोजनालय, प्रशिक्षण कक्ष समेत अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला एवं पुरुष रिक्रूट आरक्षियों के जीटीसी (General Training Center) एवं आरटीसी प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं की समय से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई, सुरक्षित आवास, भोजन व्यवस्था और प्रशिक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों की गुणवत्ता पर जोर दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण केंद्र में समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें, ताकि रिक्रूट आरक्षियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्री बंसल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन और बेहतर वातावरण का निर्माण किया जाएगा, जिससे रिक्रूट आरक्षी न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनें।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के अन्य अधिकारीगण एवं संबंधित विभाग के कर्मी भी उपस्थित रहे।