सुनार की दुकान से सोने की जंजीरें ले उड़ी ठप्पेबाज महिलाएं
सुनार की दुकान से सोने की जंजीरें ले उड़ी ठप्पेबाज महिलाएं
समीर पठान
पनवाड़ी। ग्राहक बनकर आईं दो महिलाओं ने सर्राफ के काउंटर में रखी सोने की जंजीरों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद दुकानदार के साथ अन्य लोगों द्वारा ठप्पेबाज महिलाओं की खोजबीन की गई। जिसमें सभी को असफलता हाथ लगी। मायूस व्यापारी ने पनवाड़ी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर उक्त महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा के डाक बंगला निवासी बबलू सोनी पुत्र हरनाथ सोनी की अलीपुरा महोबा रोड स्थित प्रिन्स मार्केट में सोने चांदी के आभूषण की दुकान है। शुक्रवार दोपहर सवा तीन बजे के आसपास दो महिलाएं बच्ची की पायल खरीदने के बहाने आईं। पायल खरीदी के बाद दोनों ने उसे बच्ची को पहना देने का आग्रह किया। बच्ची को पायल पहनाते हुए उसे महिलाओं द्वारा नजदीक रखे काउंटर में हाथ डाले जाने का आभास हुआ। काउंटर में चांदी और सोने के तैयार कुछ आभूषण रखे हुए थे। चैक करने पर उनमें से लगभग 25 ग्राम वजन की सोने की दो जंजीरें गायब मिली। बबलू ने बताया कि वारदात के उपरांत आस पास के दुकानदारों के सहयोग से दोनों महिलाओं को ढूंढने का प्रयास किया। जिनका काफी मशक्कत के बाद भी पता नहीं चल सका। पीड़ित दुकानदार का आरोप है योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं ने जेवर गायब कर दिया। पूर्व में भी कस्बा स्थित सोने चांदी की दुकानों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात कही गई है।