पुलिस चौकी के गेट पर ही हुई ठगी’ व्यापारियों ने दबोचते हुए पुलिस के हवाले किया
पुलिस चौकी के गेट पर ही हुई ठगी’ व्यापारियों ने दबोचते हुए पुलिस के किया हवाले
फोन पे का फर्जी ऐप भी लांच’ 10950 का पेंमेट करते दबोचा गया ठग
समीर पठान
चरखारी (महोबा) 21 मार्च। कस्बा के सदर बाजार ही नहीं बल्कि सदर बाजार पुलिस चौकी गेट के बगल में स्थित अशोक किराना व्यापारी को फोन पे के फर्जी ऐप से
10950रूपया का भुगतान किए जाने व प्राप्त न होने पर एक ठग दबोचते हुए पुलिस के हवाले किया हैं हलाकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध मामला दर्ज नहीं किया है वहीं ठग के पकड़े जाने के बाद ठगी के शिकार हुए आधा दर्जन व्यापारियों ने भी इसी अभियुक्त द्वारा ठगा जाना स्वीकारा है।
घटना पुलिस चौकी गेट से सटे अशोक करारिया किराना स्टोर की है जहां दो ठगों ने किराना स्टोर से खरीदारी की और उसके बाद 10950 रूपया का पेंमेंट फोन पे के जरिए करते हुए अपने ही ऐप से भुगतान स्लिप दिखा दी लेकिन दस हजार से अधिक की रकम होने के कारण व्यापारी स्लिम मात्र से संतुष्ट नहीं हुआ और अपने मोबाईल पर सूचना आने तक रोकने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच एक युवक मौका पाकर भाग खड़ा हुआ और शंका होने पर किराना व्यापारी ने एक युवक को दबोचते हुए मोबाईल देखने के प्रयास किया लेकिन इसी बीच युवक ने अपने मोबाईल से फर्जी एप ही डिलीट कर लिया। तभी वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई व व्यापारी द्वारा ठग को पुलिस के हवाले किया है तथा ठग ने अपना नाम उमेश राजपूत पुत्र राधेश्याम राजपूत छोटीजुलेठी राठ बताया है जबकि एक अन्य साथ मौके से फरार है व्यापारी अशोक करारिया के अलावा दिनेश किराना से 8 हजार’ लाला किराना बस स्टेशन से 4 हजार रूपया व मनोज किराना रायनपुर से 2750 के अलावा आधा दर्जन व्यापारियों से ठगी होने की जानकारी मिली है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति को व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करेंगे साथ ही हिरासत में लिए अभियुक्त के अलावा साथी अभियुक्त की तलाश भी की जा रही है।