वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर महोबा में भव्य सभा का आयोजन
वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर महोबा में भव्य सभा का आयोजन
प्रवीण कुमार
महोबा: वीरांगना अवंती बाई लोधी जी की जयंती के अवसर पर आज एक भव्य सभा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. सनत राजपूत (कुलपहाड़) ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, गणमान्य व्यक्ति एवं युवा साथी उपस्थित रहे।
डॉ. सनत राजपूत ने वीरांगना अवंती बाई लोधी के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए कहा कि उनका योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। सभा में उपस्थित वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और युवा साथियों का जो स्नेह मिला, उसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान और देशभक्ति की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।