मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोंडा में 55 करोड़ के ऋण वितरण, स्टार्टअप प्रदर्शनी और शिल्पकारों को टूलकिट का वितरण

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गोंडा में 55 करोड़ के ऋण वितरण, स्टार्टअप प्रदर्शनी और शिल्पकारों को टूलकिट का वितरण

गोंडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवीपाटन मंडल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत 1,423 युवा उद्यमियों को कुल ₹55 करोड़ के ऋण का वितरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया, जहां नई तकनीकों और नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।

इसके साथ ही, ODOP (One District One Product) योजना के अंतर्गत स्थानीय शिल्पकारों को टूलकिट का वितरण कर उन्हें अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब प्रदेश के बाहर रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सीएम-युवा योजना के जरिए उन्हें अपने ही जिले में व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने सभी युवा उद्यमियों और शिल्पकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह अभियान प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और “एक आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” के सपने को साकार करेगा।

मुख्य बिंदु:

1,423 उद्यमियों को ₹55 करोड़ के ऋण वितरण

युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन

ODOP योजना के तहत शिल्पकारों को टूलकिट का वितरण

युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की पहल

यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश की आर्थिक मजबूती में भी योगदान देगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!