प्रदेश में हीटवेव से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलेगा: सीएम योगी

प्रदेश में हीटवेव से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलेगा: सीएम योगी

लखनऊ। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और संभावित हीटवेव के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों और ब्लॉक मुख्यालयों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनधन की हानि रोकने के लिए लोगों को हीटवेव से बचाव और तैयारियों के प्रति सतर्क करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर डिजिटल डिस्प्ले, होर्डिंग, बिलबोर्ड और अन्य संचार माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न विज्ञापनों में लोगों को हीटवेव से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग सतर्क रह सकें और किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लू लगने या गर्मी से संबंधित बीमारियों का तत्काल इलाज मिल सके। साथ ही, पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, हल्के व ढीले कपड़े पहनें, भरपूर पानी पिएं और धूप से बचाव के लिए छतरी या टोपी का इस्तेमाल करें।

प्रदेश सरकार ने लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!