मजदूर रहस्यमय तरीके से लापता, परिवार बेहाल

मजदूर रहस्यमय तरीके से लापता, परिवार बेहाल

रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार

महोबा, चरखारी: जनपद महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालट में एक मजदूर के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। 56 वर्षीय बाबूलाल श्रीवास, पुत्र परशुराम श्रीवास, दिल्ली के कंझावला इलाके में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी पत्नी गांव में रहती थी।

जानकारी के अनुसार, बाबूलाल अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने की खबर मिलने के बाद दिल्ली से गांव लौट रहे थे। उनके बेटे हरी सिंह ने बताया कि उन्होंने बाबूलाल को 6 तारीख को दिल्ली से चलने वाली बस में बैठाया था, लेकिन अगले दिन घर न पहुंचने पर उनकी तलाश शुरू की गई। परिवार ने अपने स्तर पर कई जगहों पर खोजबीन की, लेकिन एक हफ्ते बाद भी बाबूलाल का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बाबूलाल के अचानक लापता होने से परिवार सदमे में है। उनकी पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। परिजन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
चरखारी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बाबूलाल के संभावित रास्ते और संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। आसपास के जिलों और बस स्टैंडों पर भी सूचना भेजी गई है।

परिवार ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को बाबूलाल श्रीवास के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या परिवार से संपर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!