मिशन शक्ति अभियान फेज-V के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान फेज-V के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-V के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।

इस अभियान के तहत पुलिस ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही, महिलाओं को आत्मरक्षा के तरीकों से अवगत कराया गया और यह समझाया गया कि किसी भी आपात स्थिति में कैसे सहायता प्राप्त की जा सकती है।

पुलिस अधिकारियों ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला सुरक्षा एप और स्थानीय पुलिस स्टेशन के नंबर साझा कर उन्हें जागरूक किया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें यह एहसास दिलाना है कि पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ है।

पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार का अपराध हो रहा हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

स्थानीय लोगों, महिलाओं और छात्राओं ने इस अभियान की सराहना की और पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की।

– हमीरपुर से रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!