महोबा पुलिस का बैंक चेकिंग अभियान: सुरक्षा व्यवस्था परखी, जनता को किया जागरूक

महोबा पुलिस का बैंक चेकिंग अभियान: सुरक्षा व्यवस्था परखी, जनता को किया जागरूक

महोबा। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ बैंक शाखाओं का औचक निरीक्षण किया।

अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की गहनता से जांच की गई, साथ ही बैंक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस ने बैंक स्टाफ व ग्राहकों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए।

इसके अलावा, आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड, धोखाधड़ी, जालसाजी, ठगी और टप्पेबाजी से बचने के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने, किसी अज्ञात व्यक्ति से बैंकिंग जानकारी साझा न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की।

महोबा पुलिस का यह अभियान जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सराहनीय कदम साबित हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!