राठ के बहगाँव में दो पक्षों में विवाद, जमकर मारपीट — दो महिलाएं घायल
राठ के बहगाँव में दो पक्षों में विवाद, जमकर मारपीट — दो महिलाएं घायल
हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहगाँव में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जिसमें दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से दो महिलाएं घायल हो गईं।
घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। गांव की जय देवी पत्नी महेश साहू ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी गांव के ही करीब आधा दर्जन लोग वहां आकर उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह घायल हो गई।
दूसरी ओर, लक्ष्मी पुत्री दिल्लू रैकवार ने भी थाने में तहरीर दी है। उसका आरोप है कि गांव के दो दबंग भाइयों ने बहस के दौरान गाली-गलौज की और मारपीट कर दी, जिससे वह भी घायल हो गई।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और न्याय की मांग की है। राठ कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– संवाददाता, राठ