रोडवेज बस में महिला के बैग से 10 लाख की चोरी, अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

रोडवेज बस में महिला के बैग से 10 लाख की चोरी, अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

हमीरपुर। राठ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड से उरई जा रही एक महिला यात्री के बैग को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

घटना का विवरण:
जालौन जनपद के गोहन थाना क्षेत्र के पड़कुला गांव की निवासी महिला रूबी सिंह, पत्नी मोहन सिंह सेंगर, ने सोमवार दोपहर राठ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 13 मार्च 2025 की सुबह करीब 11:30 बजे वह राठ से उरई जाने वाली बस में सवार हुई थी। पहले उसने अपना बैग अपने पास रखा, लेकिन बस के परिचालक ने उसका बैग बस के आगे बोनट पर रखवा दिया। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बैग को काटकर उसमें रखे सोने और चांदी के आभूषण, जिनमें सोने का एक हार, मंगलसूत्र, छह अंगूठियां, एक जोड़ी बृजबाला, चार चूड़ियां, एक बेंदी और चांदी की एक जोड़ी पायल के अलावा 7 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए।

महिला का कहना है कि इस चोरी से उसे करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पुलिस कार्रवाई:
पीड़िता ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस वारदात से यात्रियों में डर का माहौल है, वहीं पीड़िता न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है।

– संवाददाता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!