सपा के फर्जी PDA को जनता ने किया खारिज, भाजपा के असली PDA पर आस्था जताई: केशव प्रसाद मौर्या

सपा के फर्जी PDA को जनता ने किया खारिज, भाजपा के असली PDA पर आस्था जताई: केशव प्रसाद मौर्या

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की करारी हार के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का “फर्जी PDA” (परिवार डवलपमेंट एजेंसी) जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।

केशव मौर्या ने कहा, “सपा एक जाति और एक समुदाय को PDA समझती है, जो पिछड़ों-दलितों की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। जनता अब असली PDA – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ – को समझ चुकी है और उसी पर भरोसा जता रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि जनता आस्था और विकास के साथ खड़ी है, न कि सपा के झूठे वादों के साथ। सपा का सफाया तय है, होली तक सब ठीक हो जाएगा।”

उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद मौर्या का यह बयान सपा के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जनता ने जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को नकार दिया है और विकास की राजनीति को अपनाया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी चुनावों में इस हार का सपा पर बड़ा असर पड़ सकता है, वहीं भाजपा अपनी विजय रथ को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार दिख रही है।

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति और गरमाने की उम्मीद है, जहां एक तरफ भाजपा अपने विकास कार्यों का प्रचार कर रही है, वहीं सपा को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!