पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 9 बदमाश को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की

*डकैती को जाते 9 दबोचे,दो को गोली लगी*

फिरोजाबाद-

पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले मुठभेड़ के दौरान 9 बदमाशों को दबोच लिया। मुड़भेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घायल बदमाशों व पुलिसकर्मी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस को बदमाशों से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और स्कार्पियो बरामद हुई। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया।

एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों ने शिकोहाबाद के कटरा बाजार में सराफा कारोबारी वर्मा ज्वैलर्स के यहां पर डकैती के उद्देश्य से रेकी की और नगला प्रभु के पास रविवार रात डकैती की योजना बना रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भूड़ा नहर के पास नगला प्रभु के पास स्कार्पियो सवार बदमाश नगर में ज्वेलर्स के यहां पर लूट की योजना बना रहे हैं अगर समय रहते कार्यवाही की जाए तो पकड़ा जा सकता है।

स्कार्पियो में खराबी से आए गिरफ्त में

सूचना मिलते ही एसओजी, शिकोहाबाद पुलिस, खैरगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से बदमाशों को पकड़ने को घेराबंदी की। बदमाशों ने स्कार्पियो से भागने का प्रयास किया लेकिन स्कार्पियो के पेड़ से टकराकर रूक जाने पर बदमाश पैदल भागने लगे। इस दौरान पुलिस की घेराबंदी देखकर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो बदमाशों बलवीर और गिरीश के पैर में गोली लगी। इससे दोनों घायल हो गए।

एक सिपाही भी गोली लगने से घायल

मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी हरविंदर भी घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से 9 बदमाशों को दबोच लिया।

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस को बदमाशों की तलाशी में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और शटर तोड़ने के औजार बरामद हुए।

कलुआ गैंग के सदस्य हैं बदमाश

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश कलुआ उर्फ सतीश उर्फ कल्ला गैंग के सदस्य हैं। बदमाशों का एक संगठित गैंग है। बदमाश लूट करने से पहले अपने शिकार की रेकी करते थे। रेकी होने के बाद स्कार्पियो और बाइक से लूट करते थे।

अवरोध करने पर हत्या कर देते थे

एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाश हथियार के साथ लूट करते थे और जरूरत पर गोलीबारी भी करते थे। ये लोग लूट में अवरोध पैदा करने वालों की जान लेने की भी कोशिश करते थे। सभी बदमाशों पर कई जनपदों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सतीश शटर तोड़ने में माहिर है।

फिरोजाबाद, आगरा में लूट की वारदातें कीं

बदमाशों ने शिकोहाबाद के मुस्तफाबाद रोड स्थित अरुण जैन, फरिहा, खैरगढ़, आगरा के जगनेर के साथ कई स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ग्वालियर, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, इलाहाबाद, हाथरस, कासगंज सहित कई जगह पर घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े बदमाश

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम कलुआ उर्फ सतीश पुत्र मिहीलाल निवासी लालपुर कासगंज, बलवीर पुत्र तोताराम, गिरीश पुत्र प्रताप, गोरी पुत्र हरिप्रसाद, कृपाल पुत्र बलिया, देवेंद्र पुत्र लाइक सिंह, प्रावीन पुत्र प्रेमराज निवासी बाग बधिक थाना सहपऊ हाथरस, पूरन सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी सालबनपुर जलेसर एटा, सतीश पुत्र विजयपाल निवासी अवागढ़ एटा, मनोज पुत्र रामचरण सादाबाद हाथरस हैं।

बदमाशों से बरामद हथियार

पुलिस को बदमाशों से एक देशी रायफल 315 बोर, 7 तमंचा, 34 जिंदा कारतूस, 6 खोखा, एक स्कार्पियो यूपी 82 एस 7764, शटर तोड़ने के उपकरण बरामद हुए हैं।

बदमाशों से लूट का माव बरामद किया

पुलिस को बदमाशों से एक तिजोरी, चांदी के आभूषण 20 किलो 500 ग्राम, सोना 45 ग्राम, नकदी एक लाख 6 हजार मिली है। जिनमें शिकोहाबाद से हुई लूट में 2 किग्रा 500 ग्राम चांदी, सोने के आभूषण 10.050 ग्राम, तिजोरी, 8 हजार रुपये, खैरगढ़ से 1 किग्रा 252 ग्राम, फरिहा से 15 किग्रा 50 ग्राम चांदी, एक लाख रुपये, 33.460 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं।

इस टीम ने किया खुलासा

खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर, क्राइम ब्रांच के देवेंद्र शंकर पांडेय, उपनिरीक्षक संजीव चौधरी, प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ नरेंद्र कुमार शर्मा, एसटीएफ प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंजीश कुमार, हरवेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, भगत सिंह, नदीम खान, मुकेश कुमार, अनिल गुप्ता, रघुराज सर्विलांस की टीम शामिल है।

टीम को 75 हजार का इनाम

शिकोहाबाद। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 9 बदमाश को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। वहीं आईजी ए सतीश गणेश ने 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

*मनोज स्वर्णकार के पास से सारा माल बरामद*

फिरोजाबाद। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया मनोज पुत्र राम चरण स्वर्णकार है। वह सादाबाद हाथरस का रहने वाला है। लूट का माल खरीदता है। उसी के पास से डकैती का माल बरामद किया है। मनोज अलग-अलग जनपदों में रहता है। इन दिनों वह टूंडला में डेरा डाले हुए था। चोरी की एक घटना में डकैत तिजोरी ही उठाकर ले गए थे। उसे भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *