महोबा: सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
महोबा: सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
प्रवीण कुमार
महोबा। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की नृशंस हत्या के विरोध में पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है। यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के नेतृत्व में महोबा जिले के दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, आश्रित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों को निशुल्क शिक्षा, माता-पिता को निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने की माँग की गई है। साथ ही, हत्या के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फाँसी की सजा दिलाने और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पुरजोर माँग उठाई गई।
पत्रकारों ने एकजुट होकर जताया विरोध
सीतापुर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से महोबा के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में पत्रकार कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में पत्रकारों ने प्रदेश में बढ़ते हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की तर्ज पर पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता देने और राज्य कर्मचारियों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग रखी।
पत्रकारों की माँगें
1. दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
2. मृतक पत्रकार के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
3. आश्रित परिजन को सरकारी नौकरी, बच्चों को निशुल्क शिक्षा और माता-पिता को निशुल्क उपचार सुविधा मिले।
4. प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
5. पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दी जाए।
शांति पूर्ण प्रदर्शन में जुटे पत्रकार
इस प्रदर्शन में यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी, संरक्षक संजय मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी, प्रकाश सक्सेना, संयोजक विराग पचौरी, महामंत्री सुमित तिवारी, उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, योगेश चौबे, आलोक शर्मा, राजीव तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, सीताराम सोनी, इलियास अहमद, अखिलेश द्विवेदी, विपिन तिवारी, कुलदीप मिश्रा, पवन सोनी समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारों ने दी चेतावनी
पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और माँगों पर अमल नहीं किया गया, तो पत्रकार समुदाय राज्यव्यापी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा और वे न्याय की लड़ाई के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।
सीतापुर में हुई इस घटना ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में अब सभी की नजरें सरकार के फैसले पर टिकी हैं।