उच्च प्राथमिक विद्यालय, मगरिया में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

उच्च प्राथमिक विद्यालय, मगरिया में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

प्रवीण कुमार

महोबा, 12 मार्च – जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मगरिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्री जितेंद्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे। उनके साथ सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख श्री संदीप राजपूत, बैंक डायरेक्टर श्री महेंद्र गुरुदेव, मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र राजपूत, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष श्री पवन राजपूत, ग्राम प्रधान श्री जितेंद्र राजपूत, श्री जगमोहन सिंह, रजपुरा ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र सिंह, एवं श्री करण सिंह बुंदेला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

विद्यालय के अध्यापक श्री हिरदेश बाजपेई, श्री दीक्षित, प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति दीक्षित, शिक्षिका श्रीमती ज्योति सिंह एवं अन्य सम्मानित शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि एवं अध्यापक श्री नितेंद्र चौबे ने किया।

मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं बल्कि उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारने का कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

ब्लॉक प्रमुख श्री संदीप राजपूत ने भी विद्यालय के अध्यापकों और छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति दीक्षित ने सभी आगंतुकों एवं गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी प्रतिभा को उचित मंच मिलेगा।

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि पूरे ग्राम मगरिया के लिए भी गौरव का विषय बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!