विधायक ने सीएचसी चरखारी में ओटी का किया शुभारंभ, अब नहीं होंगी क्रिटिकल डिलीवरी केस रेफर
विधायक ने सीएचसी चरखारी में ओटी का किया शुभारंभ, अब नहीं होंगी क्रिटिकल डिलीवरी केस रेफर
प्रवीण कुमार
चरखारी (महोबा), 12 मार्च। चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अब गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायक डॉ. बृजभूषण राजपूत ने बुधवार को ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का शुभारंभ किया, जिससे अब क्रिटिकल डिलीवरी के मामलों में मरीजों को अन्य शहरों में रेफर नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक डॉ. बृजभूषण राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के विकास की दिशा में कार्य कर रही है। चरखारी सीएचसी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना इसी का हिस्सा है। अब महिलाओं को प्रसव और ऑपरेशन के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती से बढ़ेगी सुविधा
सीएचसी में स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) डॉ. दीपाजलि और स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. आनंद राजपूत की नियुक्ति की गई है। इससे गर्भवती महिलाओं को समय पर सही इलाज मिल सकेगा। अब यहां जटिल डिलीवरी के मामलों का भी इलाज किया जा सकेगा, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।
फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी जल्द
विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए हर माह 1, 9, 16 और 24 तारीख को निजी चिकित्सा केंद्रों में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर सीएचसी में भी अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य केंद्र में नई सुविधाएं
ओटी के शुभारंभ के दौरान विधायक ने महिला विंग में मौजूद प्री-ओटी, पोस्ट-ओटी वार्ड, लिफ्ट और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उनके नजदीक ही मिलेंगी, जिससे उन्हें अनावश्यक खर्च और परेशानी से राहत मिलेगी।
शुभारंभ समारोह में मौजूद गणमान्य लोग
इस मौके पर सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. गीतांजलि, डॉ. विनय पटेल, डॉ. रोहित निरंजन, डॉ. आर.के. बघेल, उदित राजपूत, भाजपा नगर अध्यक्ष इंजी. अमित पटैरिया, विनोद खटीक, आलोक सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस पहल से चरखारी और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।