अवधेश गुप्ता बने दृढ़ोमर वैश्य धर्मशाला, चित्रकूट के अध्यक्ष

अवधेश गुप्ता बने दृढ़ोमर वैश्य धर्मशाला, चित्रकूट के अध्यक्ष

प्रवीण कुमार

महोबा, 12 मार्च। श्री दृढ़ोमर वैश्य समाज धर्मशाला ट्रस्ट, महोबा की आम सभा एवं नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन खरेला (महोबा) में संपन्न हुआ। इस गरिमामयी समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष नंद किशोर गुप्ता ने की।

इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अवधेश गुप्ता (एड.) महोबा को दृढ़ोमर वैश्य धर्मशाला, चित्रकूट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दृढ़ोमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. रामगोपाल गुप्ता एवं तुलाराम गुप्ता ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण

श्री दृढ़ोमर वैश्य समाज धर्मशाला ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया और सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। निवर्तमान अध्यक्ष नंद किशोर गुप्ता ने नव नियुक्त अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, सचिव प्रदीप गुप्ता (राठ) एवं कोषाध्यक्ष रामकिशन गुप्ता (महोबा) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसके अलावा प्रबंध समिति में निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए:
✅ उपाध्यक्ष – विनोद गुप्ता, सुनील गुप्ता (कानपुर), रामसेवक गुप्ता
✅ सह-सचिव – दिलीप गुप्ता (छतरपुर)
✅ लेखा निरीक्षक – डॉ. राजेंद्र गुप्ता
✅ विधि सलाहकार – रामकिशोर गुप्ता
✅ कार्यकारिणी सदस्य – बृजकिशोर गुप्ता, कामेश गुप्ता, जागेश्वर प्रसाद गुप्ता, राधाकृष्ण गुप्ता, महेश चंद्र गुप्ता, गोविंद नारायण गुप्ता, राजनारायण गुप्ता (नरेनी), अवध बिहारी गुप्ता, राजू गुप्ता (खरेला), सीताराम गुप्ता, हरिकिशोर गुप्ता, दिनेश गुप्ता

हर्षोल्लास का माहौल, शुभकामनाओं की बरसात

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को समाज के सभी सदस्यों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. रामगोपाल गुप्ता ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं धर्मशाला के आजीवन सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

समारोह के अंत में नंद किशोर गुप्ता ने मंचासीन कर अवधेश गुप्ता को धर्मशाला का कार्यभार सौंपा और आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी समाज के विकास और उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

समाज के उत्थान में दृढ़ोमर वैश्य समाज की प्रतिबद्धता

इस ऐतिहासिक अवसर पर दृढ़ोमर वैश्य समाज के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समाज की सेवा एवं उत्थान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। यह समारोह समाज की एकजुटता और सहयोग की भावना को दर्शाता है, जिससे भविष्य में और भी सशक्त कार्य किए जाएंगे।

कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और समाज के विकास के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!