सौरा गांव में सत साहेब ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली नशा मुक्ति व सद्भावना रैली
सौरा गांव में सत साहेब ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली नशा मुक्ति व सद्भावना रैली
देवेंद्र कुमार
महोबा: थाना महोवकंठ के अंतर्गत ग्राम सौरा में होली के पावन पर्व पर सत साहेब ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति व सद्भावना रैली निकाली। इस रैली में बच्चों ने “नशा नाश की जड़ है”, “शराब पीना छोड़ दो” जैसे जागरूकता भरे नारे लगाकर गांववासियों को नशे से दूर रहने और समाज में सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
स्कूल के प्रबंधक श्री ठाकुरदास भगत जी ने रैली का नेतृत्व किया और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाया। उनके द्वारा लगातार इस तरह की जागरूकता रैलियां निकाली जाती हैं, जिससे समाज को नशा मुक्त और स्वस्थ बनाया जा सके।
इस रैली में थाना महोवकंठ के निरीक्षक श्री विनोद कुमार सरोज जी, चौकी प्रभारी श्री मिथिलेश मिश्रा जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री रामादीन अहिरवार जी, होलकर यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष श्री कमलेश पाल जी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उन्होंने रैली की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों को शराब न पीने और जुआ न खेलने की शपथ दिलाई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री रामादीन अहिरवार जी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा, “होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे और उल्लास का पर्व है। इसे गले मिलकर, रंग-गुलाल लगाकर सौहार्द के साथ मनाएं और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। नशा न केवल परिवार, बल्कि समाज को भी बर्बाद कर देता है।”
रैली में गांव के सम्मानित नागरिकों, जैसे श्री इंद्रपाल सिंह बुंदेला जी, श्री विनोद पाल जी, श्री देवी दयाल दमेरिया जी, श्री दादा चिंटोला मुखिया जी, श्री ईशाक खान (क्षेत्र पंचायत सदस्य), श्री रंज्जन सिंह बुंदेला जी, श्री जमुना प्रसाद अहिरवार जी, श्री खेमचंद कुशवाहा जी, श्री रामप्रसाद रैकवार जी, श्री पुष्पेंद्र मिश्रा जी, श्री संजय सिंह बुंदेला जी आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
यह रैली नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश बनकर उभरी, जिसमें बच्चों और ग्रामीणों ने मिलकर समाज को बुराईयों से मुक्त करने का संकल्प लिया।