पुलिस अधीक्षक महोबा ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान
पुलिस अधीक्षक महोबा ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान
महौबा। पुलिस कार्यालय महोबा में पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एक-एक फरियादी से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान अधिकतर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट और धोखाधड़ी से जुड़े हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
श्री बंसल ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और तत्काल राहत प्रदान करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महोबा पुलिस हमेशा जनता के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया और बाकी शिकायतों के निपटारे के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।