जीजीआईसी निर्माण व मंडी समिति की स्थापना की मांग का ज्ञापन सौंपा मुख्य सचिव को
कुलपहाड विकास समिति नगर के विकास के लिए हुई मुखर
————– ————- —— ————-
जीजीआईसी निर्माण व मंडी समिति की स्थापना की मांग का ज्ञापन सौंपा मुख्य सचिव को
—————- ————- ———— ——
विजय साहू (जिला ब्यूरो प्रमुख)
कुलपहाड ( महोबा ) तीन दशक से अधिक समय से अधर में लटके राजकीय बालिका इंटर कालेज के नवीन भवन के निर्माण व नगर में कृषि उत्पादन मंडी समिति की स्थापना की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कुलपहाड विकास समिति व उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्य सचिव को लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में उन्हें मांग पत्र सौंपा ।सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को बताया कि जीजीआईसी तीन दशक पूर्व कंडम घोषित हुई पुरानी तहसील में संचालित हो रहा है . जो कभी भी ढह सकता है . जबकि जीजीआईसी के नवीन भवन के लिए जिलाधिकारी महोबा द्वारा 3.5 एकड भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है . जिसका खसरा व खतौनी आपको प्रेषित की चुकी है . धनावंटन होते ही विद्यालय भवन का निर्माण शुरु हो सकता है . उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि पुरानी तहसील भवन बहुत जर्जर है एवं कभी भी ढह सकता है . वहां पर बालिकाओं की कक्षायें चलाना खतरे से खाली नहीं है . सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने मुख्य सचिव को नगर में कृषि उत्पादन मंडी समिति न होने से किसानों को होने वाली समस्या का हवाला देते हुए कहा कि तहसील मुख्यालय में मंडी नहीं है जबकि ब्लाक व गांवों में मंडियाँ हैं . किसानों को मजबूर होकर अपनी उपज को लेकर यहां वहां औने पौने दामों में बेचने जाना पडता है . उन्होंने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बांदा के अडियल रवैए का हवाला देते हुए बताया कि नगर में मंडी स्थापित नहीं हो पा रही है . जबकि मंडी समिति यहां से प्रतिवर्ष लाखों रुपए की मंडी शुल्क के रूप में वसूली करती है . उन्होंने मुख्य सचिव से दोनों मामलों में कार्यवाही की मांग की ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिल सके .