सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
प्रवीण कुमार
कुलपहाड़ (महोबा): नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और उनके उत्साह को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेश चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. कमलेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष श्री वैभव अरजरिया, नि. मंडल अध्यक्ष श्री मानवेंद्र सिंह सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह के प्रोत्साहन से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव होगा।