अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने किया पैदल निरीक्षण, त्यौहारों को लेकर सुरक्षा का दिया भरोसा
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने किया पैदल निरीक्षण, त्यौहारों को लेकर सुरक्षा का दिया भरोसा
महोबा: आगामी होली व रमजान त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती वंदना सिंह ने थाना कुलपहाड़ क्षेत्र में प्रमुख कस्बों, बाजारों, मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस मार्गों का भी निरीक्षण किया और स्थानीय धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। एएसपी महोबा ने आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभारी कुलपहाड़ समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।