बसपा के शफीकउल्ला दूसरी बार बने जिलाउपाध्यक्ष
*बसपा के शफीकउल्ला दूसरी बार बने जिलाउपाध्यक्ष*
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
चरखारी (महेाबा) 9 मार्च। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन मायावती की संस्तुति पर मण्डल सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम ने चरखारी निवासी शफीकउल्ला सौदागर को एक बार फिर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। बताते चलें कि श्री सौदागर वर्ष 2004 से बहुजन समाज पार्टी के सिपाही रहे हैं और वर्ष 2013 व 2015 में जिला कोषाध्यक्ष’ वर्ष 2015 में जिलाउपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे। विभिनन्न चुनावों में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन खराब होने के बाद भी पार्टी के प्रति निष्ठा रहने के चलते दस साल बाद एक फिर पार्टी ने उनपर भरोसा करते हुए जिलाउपाध्यक्ष की कमान सौंपी है। जिलापाध्यक्ष बनने के बाद अखबार से बात करते हुए श्री सौदागर ने कहा कि आज प्रदेश में भले ही बहुजन समाज पार्टी प्रदर्शन में पीछे हो लेकिन बहुजन की हक की लड़ाई में वह आज भी देश की प्रमुख पार्टी है और बहुजन समाज को अपने दल पर पूरा विश्वास और आस्था है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुखिया ने बसपा के सभी पुराने नेताओं को तरजीह दी है और अब लोगों का तेजी से बसपा की ओर रूझान हो रहा है। श्री सौदागर के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा’ महामन्त्री अशोक बोद्ध’ संतोष वर्मा’ अर्जुन अहिरवार ने बधाई दी है।