फिर हुआ एक महिला पत्रकार पर हमला उत्तर प्रदेश बना पत्रकारो के दमन का राज्य
उत्तर प्रदेश कानपुर फिर सुर्खियों में
रिपोर्ट✒️ नीरज जैन
*फिर हुआ एक महिला पत्रकार पर हमला उत्तर प्रदेश बना पत्रकारो के दमन का राज्य*
*************************
*कानपुर*
उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारो पर हो रहे जानलेवा हमलो ने ये स्पष्ट कर दिया है के अब योगी का राज्य पत्रकारो के लिए काल बनता जा रहा है।योगी सरकार का अब गुंडे बदमाशो पर अंकुश नही रहा ।हाल ही में पत्रकार आशु यादव हत्याकांड की घटना को लोग भूले भी नहीं थे या यूं कहें के अभी आशु यादव की चिता ठंडी भी नही हुई थी के आज एक और महिला पत्रकार गुंडो का शिकार होते बाल बाल बच गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रानीगंज थाना काकादेव निवासी महिला पत्रकार अंजली सिंह व उनके पुत्र को क्षेत्र के ही दबंगों विष्णु ठाकुर व उसके दो दर्जन साथियों ने सरेराह रोककर थाना काकादेव से घर वापस आते समय बदनाम चाय वाले के पास घेर लिया व अपशब्दों की बौछार करते हुए मारपीट शुरू कर दी अंजलि सिंह ने बताया की वह किसी प्रकार बचकर वहां से जाने लगी तो तमन्चे से गोली चलाते हुए उन्हें दौड़ा लिया. किसी तरह जान बचाकर अंजलि सिंह ने एक घर में शरण ली उसके बाद भी बदमाशो ने जान से मारने की धमकी देते हुए फायर किए तथा ईट पत्थर चलाने शुरू कर दिए
वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि करीब चारपांच फायर किए गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर सीओ ने पहुचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वसन दियाहै।+916386982438📞
कानपुर पत्रकार अंजलि जी से वार्तालाप के दौरान जानकारी का आदान प्रदान किया गया देश मोर्चा संपादक अंजलि जी के द्वारा बताया गया पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं आरोपियों के ऊपर तहरीर दे दी गई है उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है जल्द ही ग्रुप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने साक्ष्य और खैरियत अपडेट तहरीर को प्रेषित करेंगे
देश मोर्चा संपादक अंजली सिंह महिला पत्रकार