पीडीए जन पंचायत में गरजे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, बोले— भाजपा पीडीए से घबराई हुई है
पीडीए जन पंचायत में गरजे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, बोले— भाजपा पीडीए से घबराई हुई है
वाराणसी, 01 मार्च 2025: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शनिवार को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के सिंधोरा बाजार में आयोजित पीडीए जन पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीडीए जन चौपाल का कार्यक्रम 27 जनवरी से प्रदेशभर में हर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टरवार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पीडीए से घबराई हुई है और इसलिए विपक्ष पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है।
“एक राष्ट्र, एक शिक्षा” की जरूरत— श्यामलाल पाल
प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग यूपी में चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहे, वे “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की बात कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को चुनाव से ज्यादा “एक राष्ट्र, एक शिक्षा” नीति की जरूरत है, जिससे किसान, मजदूर और अधिकारियों के बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सकें।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में छात्र, नौजवान, किसान, बेरोजगार व व्यापारी सभी परेशान हैं। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और कहा कि महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस मौके पर समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज, जिलाध्यक्ष सुजीत लक्कड़ पहलवान, महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, जिला महासचिव आनंद मौर्या, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, हरीश मिश्रा, कमलेश पटेल, उमेश प्रधान, शशि यादव, विद्या भारती, पिंटू पाल, इस्तकबाल कुरैशी व मनोज यादव सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर भी साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त हो चुकी है, लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री और नेता केवल झूठे वादों में लगे हुए हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि 2027 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए पीडीए के समर्थन में मजबूती से खड़ा होना होगा।