चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुई पुलिस

चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुई पुलिस

संवाददाता समीर पठान

पनवाड़ी थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव में चौपाल लगाने की शुरुआत पनवाड़ी थाना पुलिस ने शुरू कर दी है थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र के ग्राम भरवारा गांव के मेला ग्राउंड में शाम को चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरु हुए गांव के चौक में पुलिस की चौपाल लगते ही वहां के ग्रामीण पुलिस टीम से अपनी बातें रखने एकत्र हुए थे जहां ग्रामीणों सभी विषयों पर पुलिस की टीम से चर्चा की थाना प्रभारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अपराध संबंधी जानकारी देते दी साइबर ठगी के बारे में अवगत कराया इसके अलावा आने वाले होली पर्व को लेकर उन्होंने समझाते हुए कहा कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाए, हुल्लड़बाजी न करें चौपाल में युवाओं को कैरियर संबंधी जानकारी भी दीं शराब सेवन से दूर रहने के लिए कहा इसके अलावा गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा है ताकि बड़े दुर्घटना से बचा जा सकें पुलिस के इस चौपाल में युवा, जनप्रतिनिधि व बुजुर्ग शामिल थे चौपाल में ग्रामीणों ने पुलिस की टीम से चर्चा की पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को गांव-गांव में चौपाल लगाकर उनकी समस्या, अपराध सबंधी चर्चा एवं उनकी समस्या को दूर करने के लिए निर्देशित किया था अब गांव में चौपाल लगाकर पुलिस की टीम ग्रामीणों से बनी दूरियां कम करेगी ताकि ग्रामीण भी अपनी बात बिना डरे थाना पहुंचकर जानकारी व शिकायत कर सकें इस मौके पर थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी एस आई पवन कुमार भारद्वाज सहित सैकड़ों लोग चौपाल में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!