महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मेंन बाजार शिव मंदिर पनवाड़ी में विशाल भंडारा का आयोजन
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मेंन बाजार शिव मंदिर पनवाड़ी में विशाल भंडारा का आयोजन
देवेंद्र कुमार
पनवाड़ी महोबा महाशिवरात्रि के अवसर पर मेंन बाजार शिव मंदिर को धूमधाम के साथ सजाया गया रात्रि में महा आरती का आयोजन किया गया रात्रि में संपूर्ण शिव भक्तों द्वारा रात्रि जागरण का कार्यक्रम किया गया भगवान भोलेनाथ की आराधना की गई वह माता पार्वती जी की सुबह भगवान भोलेनाथ को चूरमा का प्रसाद लगाया गया और नगर भंडारा का आयोजन किया गया भंडारा में सभी भक्त जनों ने प्रसाद पाया एव कन्या भोज सभी भक्तों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया रामजीवन दुबे जुगल किशोर विश्वकर्मा रामगोपाल प्रजापति शिवचरण दीक्षित मेवा लाल प्रजापति भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी महोबा राम लखन सोनी पत्रकार संदीप मिश्रा हेमंत प्रजापति प्रिंस गौतम मनीष प्रजापति भरत कुमार सोनी अजेश राजपूत नितेश प्रजापति हिदेश प्रजापति शत्रुघ्न सोनी पवन प्रजापति प्रेमचंद प्रजापति कल्लू प्रजापति विष्णु साहू अमित पाटकर अनिल प्रजापति विशेष यादव लोकेश सोनी गौरव प्रजापति एव सभी भक्तजनों ने बढ़-चला का हिस्सा लिया