अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला, कहा- “मुख्यमंत्री में संवेदना नहीं, अपमानित करना उनकी आदत
अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला, कहा- “मुख्यमंत्री में संवेदना नहीं, अपमानित करना उनकी आदत”
लखनऊ, 26 फरवरी 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में भावनात्मक संवेदना की कमी है और वे अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। श्री यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में जनता को अपमानित करने का अभियान चला रही है।
महाकुंभ भगदड़ पर मुख्यमंत्री को घेरा
अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की मदद करने के बजाय उन्हें अपमानित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की राजनीति की है।
लोकतंत्र में तानाशाही रवैया
सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार को तानाशाह बताते हुए कहा कि जनता सरकार चुनती है, लेकिन भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई है और भाजपा सरकार विरोधियों को दबाने का काम कर रही है।
व्यापारियों पर अत्याचार, अर्थव्यवस्था चौपट
श्री यादव ने जीएसटी को दोषपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे व्यापारियों का बुरा हाल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार छापेमारी कर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है, जिससे उनमें गहरा आक्रोश है। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा सरकार की “जीरो पावर्टी योजना” को धोखा करार दिया।
महाकुंभ को बताया कारोबार
अखिलेश यादव ने भाजपा पर धर्म के नाम पर व्यापार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ को तीन लाख करोड़ का कारोबार बना दिया, जबकि समाजवादी सरकार ने 2013 में भव्य कुम्भ का आयोजन किया था, जिसकी हावर्ड विश्वविद्यालय ने भी सराहना की थी। उन्होंने मांग की कि इस वर्ष के कुम्भ का आयोजन एक माह और बढ़ाया जाए ताकि अमृत स्नान से वंचित बुजुर्गों को अवसर मिल सके।
स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर सरकार फेल
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा को चौपट कर दिया है। समाजवादी सरकार द्वारा स्थापित लखनऊ कैंसर संस्थान को बर्बाद कर दिया गया है, क्योंकि भाजपा सरकार उसे बजट नहीं दे रही है। प्रदेश की बिजली व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं की भी हालत दयनीय हो चुकी है।
सपा की बढ़ती ताकत, भाजपा को मिलेगी करारी हार
श्री यादव ने कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के तानाशाही रवैये का जवाब देने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, कमाल अख्तर, सचिन यादव, आशु मलिक, आर.के. वर्मा, संदीप पटेल, तस्लीम अहमद, मनीष जगन अग्रवाल और प्रदीप जायसवाल समेत कई नेता उपस्थित रहे।