जगतपुर में दलितों की ज़मीन पर कब्जे का मामला, सपा प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा
जगतपुर में दलितों की ज़मीन पर कब्जे का मामला, सपा प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा
रायबरेली, 26 फरवरी 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री लालबिहारी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर का दौरा किया। यहां दलित परिवारों की क़ीमती ज़मीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत के बाद यह दौरा किया गया।
शिकायत के अनुसार, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित श्री अमृतलाल निर्मल, श्री बैजनाथ निर्मल और श्रीमती शोभा देवी की ज़मीन पर क्षेत्रीय विधायक मनोज पांडेय द्वारा सरकारी संरक्षण में दबाव बनाकर कब्जा कर लिया गया था।
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से ग्राम चिचौली जाकर मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में विधायक श्री पंकज पटेल, जिला अध्यक्ष श्री इं. वीरेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सीएल वर्मा, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकरन निर्मल, पूर्व प्रत्याशी श्री चौ. सुरेश निर्मल, विधानसभा अध्यक्ष श्री जगदेव यादव सहित कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल रहे।
समाजवादी पार्टी ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।