मोदी योगी जी के राज में पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकारों में रोष, सौंपा ज्ञापन

मोदी योगी जी के राज में पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे को लेकर पत्रकारों में रोष, सौंपा ज्ञापन

*रामपुरा में अस्पताल की कमियां पकड़ने पर पत्रकारों के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज

*दर्जनों पत्रकारों ने मुकदमा निरस्त करने की मांगें ना मानने पर आंदोलन की दी चेतावनी*
पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालन के दौरान नीरज जैन के द्वारा वार्तालाप करते हुए उचित जानकारी का आदान-प्रदान किया गया संबंधित सक्रिय निर्भीक निष्कर्ष संगठन को अवगत कराया गया

उत्तर प्रदेश*कालपी (जालौन)।पत्रकार लोकतंत्र के सजग व सच्चे प्रहरी के रूप में जनहित, समाजहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जाता है। ताजा मामला सीएचसी रामपुरा का है, जहाँ मरीजों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए स्थानीय पत्रकार राकेश, प्रदीप बाथम, सौरभ कुमार द्वारा अस्पताल पहुँचे, जहां पर चिकित्सा स्टाफ ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की। मरीजों ने पत्रकारों को देखकर खाना ना मिलने की भी शिकायत की, जिससे सीएचसी रामपुरा चिकित्सा स्टाफ में बेचैनी व्याप्त हो गयी। आनन फानन में षणयंत्र के तहत सीएचसी रामपुरा के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह जादौन ने रामपुरा थाने में उक्त पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं रामपुरा थानाध्यक्ष ने लोकतंत्र के प्रहरियों को भीड़ का हिस्सा मानते हुए बिना किसी जांच किए ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से पत्रकारों पर लगाये गए झूठे आरोपों से मामले की हकीकत का पता लगाया जा सकता था। उपजा के जिला उपाध्यक्ष सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक पत्रकारों ने एसडीएम जयेन्द्र कुमार व सीओ आर. पी. सिंह को डीएम व एसपी सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करके उक्त पत्रकारों पर दर्ज किए फर्जी मुकदमे को निरस्त किये जाने की मांग की। इसके बाद पत्रकारों से अभद्रता करने व पत्रकारों की छवि धूमिल कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास करने वाले सीएचसी रामपुरा के चिकित्साधीक्षक व चिकित्सा स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। पत्रकारों ने मांगें पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर उपजा के जिला उपाध्यक्ष सतीश द्विवेदी, अशोक पुरवार, राजनारायण शुक्ला, सलीम अंसारी, मनोज पांडे, शिवांग शुक्ला, कैफ रजा, पवनदीप निषाद, अमित यादव अंकित गुप्ता, शिवम् गुप्ता, योगेश द्विवेदी, अनूप तिवारी, दीपू तिवारी, सप्पू गुप्ता, रेहान रजा, पवन गुप्ता, वासुदेव शर्मा, शिवपाल सिंह सोलंकी, इरफान अंसारी, गौरव पांडेय, मारूफ वारसी, निखिल धवन, अमजद खान, भूपेंद्र विश्वकर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *