ग्राम पंचायत मसूदपुरा में कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन
ग्राम पंचायत मसूदपुरा में कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन
देवेंद्र कुमार
पनवाड़ी महोबा पनवाड़ी विकास खंड के ग्राम पंचयात मसूदपुरा मे विभिन्न पारिस्थिति के संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना अंतर्गत आई. पी. एम. के. तहत कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचयात मसूद पुरा मे कृषक गोष्टी मे विभाग के उपक़ृषि निर्देशक डॉ. अभय कुमार सिंह यादव द्वारा किसानो के साथ गोष्टी वार्तालाप की औऱ किसानो फसलों मे कीट रोग नियंत्रण के बारे मे किसानो को विस्तार से जानकारी दी गयी जैसे खरपतवार नियंत्रण कीटनाशक दवाओं के बारे में जानकारी दी वही मोके पर कृषक जनक सिंह राजपूत के खेत मे जाकर चना फसल का निरिक्षण किया साथ ही कृषक फूल सिंह राजपूत के सोलर पम्प का भी निरिक्षण किया इस मोके पर योजना प्रभारी संजय कुमार शीतल प्रसाद सहित किसान हरचरण, बाबूलाल, मैयादीन, देवीदीन सहित आदि किसान मौजूद रहे।