कुलपहाड़ चेयरमैन और सभासदों ने कुलपहाड़ नौगांव मार्ग से मुढारी तक बन रही सड़क का निरक्षण कर जाँची – परखी गुणवत्ता
कुलपहाड़ चेयरमैन और सभासदों ने कुलपहाड़ नौगांव मार्ग से मुढारी तक बन रही सड़क का निरक्षण कर जाँची – परखी गुणवत्ता
देवेंद्र कुमार
आज कुलपहाड़ चैयरमेन वैभव अडजरिया एवं उनके साथ मे सभासदों ने लंबे अर्से से बन रही कुलपहाड़ नौगांव मार्ग से होते हुए कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन की और मुढारी तक बनने वाली सड़क की मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता देखी जिसे मानक के अनुरूप सही व गुणवत्ता पूर्ण पाया गया। अतः इस सड़क निर्माण कार्य को लेकर कुलपहाड़ चेयरमैन वैभव एडजरिया अत्यधिक प्रयासरत रहे एवं उच्चाअधिकारियों को अवगत कराकर तमाम कोशिशे करते रहे यहाँ तक की पीडब्लूडी के अध्यक्ष अरविन्द जैन को मौके पर बुलाकर सड़क की जर्ज़र हालत से रूबरू कराया था। अतः आज भी उन्होंने सड़क के जल्द से जल्द निर्माण कार्य होने के लिए अधिकारियो एवं ठेकेदार को सूचित किया। अतः लंबे समय से बन रही सड़क के इंतजार की घड़ी ख़त्म होने व सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण होने से कुलपहाड़ व मुढारी वासियों के चेहरों पर ख़ुशी देखने को मिल रही है।