संत गाडगे महाराज की 149 वी जयंती का आयोजन माननीय सभापति सुरेंद्र चौधरी द्वारा प्रयागराज मेला क्षेत्र में गंगा पंडाल में किया जा रहा है
संत गाडगे महाराज की 149 वी जयंती का आयोजन माननीय सभापति सुरेंद्र चौधरी द्वारा प्रयागराज मेला क्षेत्र में गंगा पंडाल में किया जा रहा है
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
आगामी 23 फरबरी को होने वाले आयोजित सन्त गाडगे जी की 149 वी जयंती का आयोजन माननीय सुरेन्द्र चौधरी सभापति जी के द्वारा प्रयागराज में मेला क्षेत्र में गंगा पंडाल में किया जा रहा है इसमें प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री मा, केशव प्रसाद मौर्य जी व मा ब्रजेश पाठक जी भी बशिष्ठ अतिथि होंगे प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों से भी भारी संख्या में धोबी समाज के लोग इस धोबी एकता के महाकुंभ में हिस्सेदारी करने को आ रहे हैं
माननीय सुरेन्द्र चौधरी जी जो हर साल लखनऊ में जयंती महोत्सव मनाया करतें थे उन्होंने इस वर्ष अपने समाज के जो आने जाने में असमर्थ हैं उन सभी सजातीय बन्दुओं के लिए आने जाने की व्यवस्था सभापति सुरेंद्र चौधरी जी द्वारा की गई है किसी से कोई शुल्क नही लिया जा रहा है
यह जानकारी एटा प्रतिनिधि शिव रतन धोबी और
(पूर्व जुडिशियल मजिस्ट्रेट) व जिला महामंत्री जितेंद्र दिवाकर जी ने दी है और कहा है और उन्होंने भरोसा दिया है कि आयोजन मैं आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो निम्न नंबरों पर कॉल करें हर सम्भव मै मदद की जाएगी