ग्राम टोलापातर में कीटनाशक उत्पाद प्रबंधन दिवस का आयोजन

ग्राम टोलापातर में कीटनाशक उत्पाद प्रबंधन दिवस का आयोजन

रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार

पनवाड़ी/महोबा। विकासखंड के ग्राम पंचायत टोलापातर स्थित पंचायत भवन में इंसेटी साइड इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्पाद प्रबंधन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को कीटनाशकों के सही उपयोग, प्रबंधन और उनके प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

आयोजन में कंपनी के पदाधिकारी रामशरण कुशवाहा, सुमित सिंह, दीपक गौतम और मनीष राजपूत मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय वितरक खेतीवाड़ी केंद्र के घनश्याम कुशवाहा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के दौरान किसानों को विभिन्न कीटनाशकों के सही उपयोग, भंडारण और सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। वक्ताओं ने खेती में कीटनाशकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए किसानों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजयपाल सिंह राजपूत, वीर सिंह राजपूत, दृगपाल सिंह, रतन राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत और छक्की लाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में किसानों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया और खेती में उत्पाद प्रबंधन के महत्व को समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!