अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज – “पहले ख़ुद स्कूल जाएं, फिर यूपी में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएं”

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज – “पहले ख़ुद स्कूल जाएं, फिर यूपी में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएं”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी बयानबाज़ी अपने चरम पर है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भाषाई मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, उन्हें पहले खुद स्कूल जाने की ज़रूरत है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनमें ज़रा भी क्षमता है, तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाकर दिखाएं कि लोगों को बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजना पड़े।

अखिलेश यादव ने कहा, “इसके लिए एक विश्व दृष्टिकोण की ज़रूरत होती है, लेकिन जो लोग अपने आसपास के दो-चार देशों से आगे नहीं देख पाए, वे भला इतनी दूरदर्शिता कैसे रख सकते हैं?”

विधानसभा में असंसदीय भाषा पर उठाए सवाल

सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर भी भाजपा नेताओं को घेरा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा में असंसदीय शब्दों को रोकने के लिए एक विशेष क्लास होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “उस क्लास के पहले विद्यार्थी तो भाजपा से मिल ही गए हैं, और बाक़ी भाजपाइयों से यह क्लास अपने आप भर जाएगी।”

यूपी में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह विकास और शिक्षा के नाम पर केवल बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि यूपी में आज भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करने के लिए पहले खुद शिक्षा की अहमियत समझनी होगी।

भाजपा का पलटवार

हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सियासी गलियारों में अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं। भाजपा नेताओं का मानना है कि सपा अध्यक्ष सिर्फ़ आरोप लगाने की राजनीति कर रहे हैं और सरकार के विकास कार्यों को नकारने का प्रयास कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनज़र यह बयानबाज़ी और तेज़ होने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि भाजपा इस पर क्या जवाब देती है और क्या प्रदेश में शिक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!