विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ शब्द के प्रयोग पर विवाद, चंद्रशेखर आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा
विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ शब्द के प्रयोग पर विवाद, चंद्रशेखर आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा
लखनऊ, 18 फरवरी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ शब्द का प्रयोग किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे अपमानजनक, सांप्रदायिक और असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक समुदाय विशेष, बल्कि भारत की धर्मनिरपेक्ष आत्मा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संविधान के मूल्यों का अपमान है।
चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया और कहा, “यह देश महात्मा ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब अंबेडकर, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, कांशीराम और सर सैयद अहमद खान जैसे महानायकों की विरासत है। यहां संविधान का राज चलेगा, न कि सांप्रदायिक उन्माद और सत्ता के अहंकार का।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका मुँहतोड़ जवाब देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद विपक्षी दलों और कई सामाजिक संगठनों ने भी विरोध जताया है। हालांकि, भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करते हुए कहा कि इसे गलत संदर्भ में लिया जा रहा है।
फिलहाल, इस विवाद ने उत्तर प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा कितना बड़ा राजनीतिक रूप लेता है।