लोक भवन, लखनऊ में 2025 के प्रथम बजट सत्र से पूर्व विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

लोक भवन, लखनऊ में 2025 के प्रथम बजट सत्र से पूर्व विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

लखनऊ, 17 फरवरी 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में आज वर्ष 2025 के प्रथम बजट सत्र से पूर्व विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सहित विभिन्न सहयोगी दलों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल सहित अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में आगामी बजट सत्र की रणनीति, विकास योजनाओं और नीतिगत फैसलों पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी नेताओं ने एकजुट होकर प्रदेश के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

बैठक के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, बजट प्रस्तावों और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। सरकार का लक्ष्य है कि आगामी बजट प्रदेश के विकास को और गति प्रदान करे तथा सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!