प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
चरखारी(महोबा) – प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
चरखारी स्थित निजी फार्महाउस में प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक का संचालन महामंत्री अमित श्रोती ने करते हुवे पूर्व में रखे गए प्रस्तावों पर हुवे कार्यन्वयन की जानकारी दी वही सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा सुझाये गए प्रस्तावों को कार्यन्वयन के लिए अंकित किया गया।बैठक की अध्यक्षता संजय मिश्रा ने करते हुवे सभी सदस्यों को कोरोना संकट से सुरक्षित रहने पर व आगामी नव वर्ष की बधाई दी।कैलाश तिवारी ने पत्रकारों से कापी पोस्ट खबरों से बचने व नेताओ व अफसरों की चाटुकारिता भरी खबरों से बचने की नसीहत दी।देवेंद्र मिश्र ने आगामी मासिक बैठक में प्रेस क्लब से जुड़े युवा पत्रकार साथियों की लेखनी को धार देने के लिए वरिष्ठ साथियों द्वारा एक घण्टे की कार्यशाला आयोजित किये जाने का सुझाव दिया जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया।वरिष्ठ साथी आनन्द द्विवेदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने ही साथियों पर छींटाकशी व बुराई किये जाने को चिंताजनक मानते हुवे इससे बचने व प्रत्येक पत्रकार साथी की हर सम्भव मदद किये जाने को आवश्यक बताया।बैठक में अगली प्रेसक्लब मीटिंग कबरई में किये जाने का निर्णय भी लिया गया।प्रेसक्लब के भवन के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय किये जाने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया ।बैठक में अशोक बाजपेयी,मुकेश गुरुदेव,ए के त्रिपाठी,प्रदीप मिश्रा,रामकेश,दुर्गेश सिंह,अतुल शर्मा,गोरेलाल,प्रकाश सक्सेना,शिवकुमार सोनी,राजेश चतुर्वेदी,लक्ष्मी गोस्वामी, योगेश चौबे, कृष्ण कांत चौबे, अखिलेश द्विवेदी, राकेश दीक्षित,अनूप गुरुदेव,योगेंद्र मिश्र,अमित तिवारी,नरेंद्र नायक,ब्रजेश द्विवेदी,अनुज मिश्र,हाजी मोहम्मद शकील,मोनू तिवारी,एस के बजरंगी सहित करीब 100 पत्रकार साथियों ने भाग लिया।बैठक में वरिष्ठ पत्रकार साथियों को सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह