महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महोबा एसपी ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महोबा एसपी ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
महोबा। आगामी महाकुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल ने थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, स्टेशन परिसर में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
महाकुंभ-2025 में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं और अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशन पर गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा सीसीटीवी निगरानी को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान एसपी महोबा ने कहा कि महाकुंभ एक आस्था का महापर्व है और इसमें शामिल होने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर रेलवे अधिकारी, थाना कोतवाली नगर प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।