विदाई समारोह में झलकी संस्कृति की छटा, छात्रों को मिली शुभकामनाएं
विदाई समारोह में झलकी संस्कृति की छटा, छात्रों को मिली शुभकामनाएं
महोबा। आल्हा चौक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विदाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगीताचार्य आदरणीय श्री जग प्रसाद तिवारी जी ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे इस संस्थान के पूर्व छात्र आज देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं, वैसे ही सभी विद्यार्थी आगे बढ़ें और सफलता प्राप्त करें।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए। आँगल भाषा प्रवक्ता श्री गिरीश जी, हिंदी प्रवक्ता श्री अरुण श्रीमाली जी, कार्यक्रम संचालक एवं व्यवस्था प्रमुख श्री राजेश पुष्पक जी और श्री अभिनव जी ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और समारोह का समापन उत्साह व आत्मीयता के साथ हुआ।