समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष महोबा बनाए गए. रोशन मंसूरी
समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष महोबा बनाए गए. रोशन मंसूरी
समीर पठान
महोबा/समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव संतुष्टि एवं प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से रोशन मंसूरी को जिला अध्यक्ष महोबा मनोनीत किए जाने पर मजदूरों एवं कार्य कर्ताओ ने हर्ष ब्यक्त किया है समर्थको ने आसा ब्यक्त की है मंसूरी के जिलाध्यक्ष बनाए जाने से जहाँ एक ओर समजवादी संगठन क़ो मज़बूती प्रदान होंगी बही मजदूरों के हक की लड़ाई जुझारू जिलाध्यक्ष कंधे से कन्धा मिलाकर करेंगे जिलाध्यक्ष रोशन मंसूरी ने मनोनेन होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार ब्यक्त कर कहा मेरे ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिस्वास कर अध्यक्ष मनोनीत किया है मे उनके बिस्वास पर खरा उतरूँगा साथ ही संगठन के लिए एवं मजदूर के लिए आखरी सास तक उनके हक की लड़ाई लडता रहूंगा.