महाकुंभ 2025: तीर्थराज प्रयाग में ‘श्री शिव सेवा महापुराण कथा’ का आयोजन
महाकुंभ 2025: तीर्थराज प्रयाग में ‘श्री शिव सेवा महापुराण कथा’ का आयोजन
प्रयागराज, 16 फरवरी 2025: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला में ‘श्री शिव सेवा महापुराण कथा’ का भव्य आयोजन किया गया। इस पवित्र कथा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहभागिता की और श्रद्धालुओं के साथ धर्म और आस्था का संदेश साझा किया।
योगी आदित्यनाथ जी ने इस अवसर पर “गर्व से कहो, हम हिंदू हैं” के स्वामी विवेकानंद जी के संदेश को दोहराते हुए महाकुंभ 2025 के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने माँ गंगा, भगवान प्रयागराज और श्री वेणी माधव जी से प्रार्थना की कि सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों और इस पावन कथा का पुण्य सभी को प्राप्त हो।
महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, संतों के प्रवचन और आध्यात्मिक आयोजनों की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। महाकुंभ का यह आयोजन सनातन संस्कृति और अध्यात्म के दिव्य संदेश को संपूर्ण विश्व में प्रसारित कर रहा है।
जय तीर्थराज!